टिहरीः कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है मतदान… ये है जिले की स्थिति

October 16, 2019 | samvaad365

टिहरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में टिहरी जिले के तीन ब्लॉकों में कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हो गया. मतदान को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. तीसरे और अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में टिहरी जिले के कीर्तिनगरदेवप्रयाग और नरेंद्रनगर ब्लाक में आज 1 लाख 65 हजार 814 मतदाताप्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. तीनों ब्लाकों में कुल 1163 प्रत्याशी मैदान में हैं.

नरेंद्रनगर ब्लॉक के 24 वार्डों में 51 प्रत्याशी मैदान में हैंप्रधान के 88 पदों पर 229 प्रत्याशी मैदान में हैं. क्षेत्र पंचायत के 34 पदों पर 88 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला पंचायत की पांच सीटों पर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. नरेंद्र नगर में कुल 60257 मतदाता हैं.

कीर्तिनगर में वार्ड मेंबर के 14 पदों पर 28 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रधान के 90 पदों के सापेक्ष 258 प्रत्याशी मैदान में हैं.  क्षेत्र पंचायत के 35 पदों के विपरीत 102 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला पंचायत की 4 सीटों पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. कीर्तिनगर में कुल मतदाता 48 हजार 352 हैं. देवप्रयाग में 4 वार्ड मेंबरों के विपरीत 83 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रधान के 71 पदों के विपरीत 178 प्रत्याशी मैदान में हैं.

यह खबर भी पढ़ें-बांजबगड़ में सात छात्राओं की बिगड़ी तबीयत… छात्राओं को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

यह खबर भी पढ़ें-सतपाल महाराज के घर की बहू बनी रीवा राजघराने की मोहेना… देखिए भव्य शादी की तस्वीरें

संवाद365/बलवंत रावत

42549

You may also like