डोनाल्ड ट्रंप के सामने बिखरेंगे उत्तराखंडी संस्कृति के रंग

February 16, 2020 | samvaad365

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले हैं, 24 फरवरी से ट्रंप अहमदाबाद गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी भी ट्रंप के साथ मौजूद रहेंगे, उनके स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इसी बीच ट्रंप उत्तराखंड की संस्कृति को भी देख पाएंगे… जी हां अहमदाबाज में ट्रंप का रोड़ शो होगा जिसमें उन्हें देश की सांस्कृतिक विरासत के साथ रूबरू करवाया जाएगा. संस्कृति मंत्रालय ने इसके लिए तीन पर्वतीय राज्यों को भी चुना है… उत्तराखंड के साथ साथ हिमाचल और मणिपुर की टीमें भी यहां पर मौजूद रहेंगी. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से नौ सदस्यीय दल घस्यारी लोक नृत्य का प्रदर्शन करेगा. भगीरथी कला संगम समिति के संस्थापक नत्थीलाल नौटियाल ने बताया कि उनके निर्देशन में आठ सदस्यीय दल अहमदाबाद जाएगा जहां पर वो घस्यारी नृत्य प्रस्तुत करेंगे. टीम में कविता रावत, सुरूचि भट्ट, मोनिका आर्य, दीपिका पंत, रविंद्र रौथाण, मोहित, बंटी व लवली शामिल हैं. हे दिली भुली… घास काटण जौला पल्या सारी पर पांच मिनट तक यह प्रस्तुति चलेगी.

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: तीन गौ तस्कर गिरफ्तार… डीसीएम व स्वीफ्ट कार बरामद

संवाद 365/ ब्यूरो

46806

You may also like