जिस बांध के टूटने से 19 मौतें हो चुकी हैं… क्या उस बांध को केकड़ों ने तोड़ा है…!

July 6, 2019 | samvaad365

क्या आप सोच सकते हैं कि केकड़ों की वजह से कोई बांध टूट सकता है. आप सोच रहे होंगे नहीं लेकिन सरकार के मंत्री ही ये अजीबो गरीब तर्क दे रहे हैं कि केकड़ों की वजह से डैम भी टूट सकते हैं. दरअसल महाराष्ट्र की रत्नागिरी नदी पर तीन दिन पहले तिवरे बांध टूट गया था. बांध टूटने से अभी तक 19 मौत हो चुकी हैं. लोग परेशान हैं तो गुस्से में भी हैं. लेकिन इस गुस्से को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं. इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन मंत्री तानाजी सावंत कहा कि इसके लिए केकड़े जिम्मेदार हैं.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और हमारे यू ट्यूब चैनल पर जाएं

क्या था मामला

महाराष्ट्र में रत्नागिरी नदी है जिस पर तिवरे बांध को बनाया गया था. इन दिनों मॉनसून ने भी दस्तक दी है तो भारी बारिश के चलते ये बांध टूट गया. बांध टूटने के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर है और रेस्क्यू किया जा रहा है. ये हादसा मंगलवार देर रात का है. अभी तक टीम 19 शवों को बरामद कर चुकी है. कई लोगों ने अपनों को खोया है. स्थानीय प्रशासन भी इस रेस्क्यू में जुटा हुआ है. अभी कुछ और शव मिलने की भी आशंका है.

क्या बोले थे मंत्री साहब

महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन मंत्री तानाजी सावंत ने इस हादसे के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहरा दिया है. तानाजी सावंत के अनुसार तिवरे बांध टूटने की वजह नदी में मौजूद केकड़े हैं. उन्होंने बताया कि बांध के आसपास काफी संख्या में केकड़े इकट्ठा हो गए थे. इस वजह से बांध में दरार आई और वह टूट गया. अब इसे फिलहाल तो बेतुका बयान ही समझा जाएगा जो कि सरकार की फजीहत भी करवा रहा है. बहरहाल इस मामले में एसआईटी जांच के निर्देश भी दिए गए है.

(संवाद 365/ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें-हरेला पर्व के मौके पर किया जाए वृक्षारोपण- सीएम रावत

39156

You may also like