किसान ने खुद को किया आग के हवाले… ये है वजह…

September 26, 2019 | samvaad365

हमीरपुर: हमीरपुर से एक दिल दलहा देने वाला मामला सामने आया है। यहां फसल नष्ट होने के सदमे में किसान ने खुद को आग लगाकर मौत के हवाले कर दिया। जिसके बाद अधजली हालत में पीड़ित किसान के परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पीड़ित किसान की हादल गंभीर बनी हुई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित किसान सौ पर्सेंट जल चुका है जिसके बाद उसके बचने की उम्मीद 0% है।

मामला जनपद हमीरपुर के थाना चिकासी के अंतर्गत आने वाले ग्राम अतरा का है,  जहां पर बरसात के कारण खेतों में पानी भर जाने से दाल की फसल नष्ट हो जाने  को लेकर किसान सदमे में आ गया और खुद को आग लगाकर मौत के हवाले कर अपना दुःख दूर करने के प्रयास में परिजनों को भारी पीड़ा दे गया।

क्या पूरे भारतवर्ष में किसानों की हालत दयनीय है कभी अन्ना जानवर तो कभी प्राकृतिक मार से किसानों की फसल बर्बाद हो जाने पर किसान मौत को गले लगा रहे हैं,  ऐसा ही एक मामला जनपद हमीरपुर के अतरा  ग्राम से आया जहां पर किसान ने फसल बर्बाद होने पर आग लगाकर जान देने का प्रयास किया।

यह खबर भी पढ़ें-सुभासपा नेता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान… कहा कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही भाजपा

यह खबर भी पढ़ें-धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

संवाद365/प्रदीप कुमार

41897

You may also like