जारी है आयुष छात्रों का आमरण अनशन… आयुष मंत्री हरक सिंह के विरोध में निकाली शवयात्रा

November 14, 2019 | samvaad365

देहरादून: पिछले 45 दिनों से बढ़ी हुई फीस को लेकर आयुष छात्रों का देहरादून परेड ग्राउंड में लगातार आमरण अनशन जारी है। वहीं गुरुवार को आयुष मंत्री हरक सिंह के विरोध स्वरूप छात्र छात्राओं ने उनकी शवयात्रा निकालकर अपना विरोध प्रकट किया। छात्र छात्राओं का कहना है कि हम पिछले 45 दिनों से लगातार अपनी बढ़ी हुई फीस को कम करने के लिए आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार का कोई भी आदमी अभी तक हमारी मांगो पर गौर नहीं कर रहा है लिहाजा हम आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। आपको बता दें कि भारी तादाद में आज छात्रों ने आयुष मंत्री हरक सिंह की शव यात्रा निकाली हालांकि पुलिस द्वारा उन्हें परेड ग्राउंड के गेट पर ही रोक दिया गया था छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी बढ़ी हुई फीस कम नहीं हो जाती तब तक उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और 80 हजार से  बढ़ा  कर फीस  दो लाख से ऊपर कर दी गई है यह कहीं भी नीतिगत नहीं है लिहाजा इसका विरोध लगातार जारी रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें-दो सड़क हादसों से मचा हड़कंप… पांच की मौत छह घायल

यह खबर भी पढ़ें-दो वाहनों की जोरदार टक्कर में एक की मौत… 3 घंटे तक गाड़ी में फंसा रहा चालक

संवाद365/किशोर रावत

43470

You may also like