सुर कोकिला मीना राणा और प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला की बेटी सुरभि कुमोला का पहला गाना हुआ रिलीज

August 15, 2019 | samvaad365

पहाड़ की प्रसिद्ध लोकगायिका मीना राणा और प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला उत्तराखंड के लोकसंगीत को पिछले 25 सालों से अपनी सेवा दे रहे हैं। सुरमयी संगीत के इस क्षेत्र में ये प्रतिभावन निरंतर कार्यरत्त है। उन्होंने पहाड़ के संगीत में अपना अहम योगदान दिया है। अब इसी कड़ी में लोकगायिका मीना राणा और प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला की सुपुत्री सुरभि कुमोला भी संगीत क्षेत्र में कदम रख रही है।

उन्होंने हाल ही में अपने पहले देशभक्ति कवर सॉन्ग को गाकर संगीत जगत में अपनी गायकी की शुरुआत की है। सुरभि जल्द ही उत्तराखंड के गीतों को भी अपनी आवाज देंगी। सुरभि ने अपना जो पहला कवर सॉन्ग गाया है वह हिंदी फिल्म ‘फ़ना’ का देशभक्ति गीत है जिसका नाम है ‘देश मेरा रंगीला’।

इस कवर सॉन्ग को नंदा कैसेट्स के यूट्यूब चैनल द्वारा 15 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जा रहा है। सुरभि बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना चाहती थी, वह बचपन से ही गीतों को सुनकर उन्हें गुनगुनाती थी। यही वजह है कि उन्होंने संगीत के क्षेत्र को अपनी आवाज देने निर्णय लिया है। आप भी सुनिए सुरभि कुमोला का ये पहला मनमोहक गीत।

यह खबर भी पढ़ें-आ गया…. सुर कोकिला मीना राणा का नया गाना ‘श्री बद्रीनारायण’…

यह खबर भी पढ़ें-पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने किया दुधभाषा गढ़वाली गीत का विमोचन

संवाद365/काजल

40329

You may also like