खाकी वर्दी का कमाल, दर्द से कराहती गर्भवती को ऐसे पहुंचाया अस्पताल, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

July 29, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि खाकी वर्दी की किरकिरी होती हो, लेकिन इन सबसे परे होकर अगर देखा जाए तो यही खाकी वर्दी शाबाशी पाने का काम भी करती है। हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने भी एक ऐसा काम कर दिखाया है जिससे हर तरफ खाकी वर्दी को सम्मान मिल रहा है। दरअसल, उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रा पर आई गर्भवती महिला की जिस वक्त पर मदद की उससे हर कोई उन्हें सल्यूट कर रहा है। कांवड़ यात्रा पर एक महिला अपने पति के साथ आई थी, श्यामपुर चंडीपुल के पास महिला को अचानक दर्द होने लगा जिसके बाद महिला दर्द से कराहने लगी, पास खड़ी पुलिस ने महिला के पति से महिला के कराहने के बारे में पुछा तो पता चला की महिला गर्भवती है और किसी भी वक्त बच्चे को जन्म दे सकती है। ऐसे में पुलिस ने बिना किसी देरी के एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही महिला को श्यामपुर थाने की सरकारी गाड़ी में बैठा दिया और अस्पताल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई जिसके बाद महिला ने पुलिस की गाड़ी में ही नवजात को जन्म दे दिया। पुलिस ने फौरन महिला और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों ही स्वास्थ्य हैं। पुलिस की इस दिलेरी और समय रहते सूझबूझ के चलते ही मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। पुलिस के इस काम की हर तरफ तारीफ की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड कुट्यूर वीक सीजन 2 का आगाज़, देश भर के फैशन डिज़ाइनर्स ने हुए शामिल

यह खबर भी पढ़ें-EXCLUSIVE: कांग्रेस नेता के अश्लील मैसेज गलत ग्रुप में पड़ गए….

संवाद365/काजल

39824

You may also like