पुलिस ने व्यापारी को दुकान से घसीटा…सीसीटीवी में कैद हुआ मामला… व्यापारियों में आक्रोश

September 17, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में लगातार मित्र पुलिस पर आरोप लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागेश्वर पुलिस की तानाशाही का एक ऐसा ही मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे पुलिस के कुछ कर्मचारी एक व्यक्ति को उसकी दुकान से जबरन घसीटते हुए बाहर ला रहे हैं. इस घटना से व्यापार मंडल में काफी आक्रोश है. सूचना पर पुलिस की एक टीम अग्निकुंड बाईपास रोड़ स्थित गिरीश पांडे की किराना की दुकान पर चेकिंग के लिए पहुंची और दुकान की चेकिंग की गई.

जहां से पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस जबरन दुकान स्वामी के किरायेदार के कमरे का ताला तोड़ने लगी. जिसका गिरीश और उसके भाई राजेश पांडे ने विरोध किया. उनका कहना था कि किरायेदार की अनुपस्थिति में ताला ना तोड़ें. इस दौरान पुलिस कर्मियों और मकान स्वामी के बीच नोकझोक हुई. लेकिन पुलिस ने जबरन ताला तोड़ कर किरायेदार के कमरों की तलाशी ली. लेकिन पुलिस को वहां से कुछ भी हाथ नहीं लगा.

सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि जिसके बाद राजेश अपनी हार्डवेयर की दुकान में आ कर बैठ गए. इसी दौरान पुलिस कर्मी हार्डवेयर की दुकान में पहुंचते हैं और राजेश को कुर्सी से खिंचते हुए दुकान के बाहर लाते हैं. दुकान के बाहर लगे कैमरे में पुलिस कर्मी एक व्यक्ति पर टूट पड़ते हैं। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी दुकान के पास रखी टॉयलेट शीट को उठा कर एक व्यक्ति के ऊपर फेंकने का प्रयास करता है. लेकिन गनीमत यह रहती है कि टॉयलेट शीट हाथ से फिसल जाती है और जमीन में गिर कर टूट जाती है।

क्या कहती है पुलिस

वहीं एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि सूचना पर पुलिस टीम चेकिंग के लिए पहुंची थी. पुलिस को सहयोग नहीं किया गया. साथ ही पुलिस के साथ हाथापाई की गई वही पुलिस के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

जिलाधिकारी से मिला व्यापार मंडल
वहीं मामले को लेकर व्यपार मंडल जिलाधिकारी से मिला. व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु का कहना है कि मामला गंभीर है. एसपी को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं वहीं मामले की जांच कर रहे सीईओ को भी निष्पक्ष जांच कर करवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया)

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ में मेहनत से कैसे होता है स्वरोजगार… इसकी मिसाल देते हैं रूद्रप्रयाग के कपिल

41610

You may also like