शराब के मुद्दे पर संतों का विरोध…विरोध प्रदर्शन की तैयारी में साधु संत

July 15, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों शराब पर सियासत जारी है. देवप्रयाग में शराब के प्लांट पर गतिरोध जारी है. सरकार के देवप्रयाग टिहरी और पौड़ी में शराब फैक्ट्री के लाइसेंस निर्गत किए जाने को लेकर संत समाज आग बबूला हो चुका है. संत समाज ने राज्य सरकार से सवाल पूछा है कि देवभूमि उत्तराखंड की परिभाषा क्या है. दरअसल राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर कई संत जहां कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं कई संतों ने राज्य सरकार के खिलाफ आगामी 17 जुलाई को हरिद्वार में भारी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. संतो के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड को शराब भूमि नहीं बनने दिया जाएगा और अगर सरकार को राजस्व ही प्राप्त करना है तो कई और भी तरीके हैं. लिहाजा सरकार को जल्द से जल्द इन लाइसेंस को रद्द करना पड़ेगा.

(संवाद 365/ नरेश तोमर )

यह खबर भी पढ़ें-वर्ल्ड कप का ये फाइनल हमेशा याद रखा जाएगा… जब आखिरी 13 गेंदो पर दुनिया की सांसे अटक गई थी

 

39402

You may also like