कायम है उम्मीदः श्रीलंका में फंसे उत्तराखंड के 6 युवाओं के लिए विदेश मंत्री ने दिया आश्वासन

December 5, 2019 | samvaad365

रोजगार की तलाश में उत्तराखंड के युवा देश के दूसरे राज्यों और विदेशों तक पलायन कर जाते हैं. सबसे ज्यादा होटल क्षेत्र में उत्तराखंड के लोग कई देशों में काम कर रहे हैं. ये लोग अपने हुनर का लोहा भी मनवा चुके हैं. लेकिन विदेश जाने के चक्कर में कई युवा फंस भी जाते हैं. पिछले सालों आपने इस तरह की कई खबरें सुनी होंगी. साल 2018 में श्रीलंका गए उत्तराखंड के 6 युवा अभी तक वापस नहीं आ पाए. अगर इन युवाओं को वहां पर रोजगार मिल रहा होता तो भी कोई बात थी. लेकिन इन युवाओं को न तो रोजगार मिल पाया और न ही ये लोग वापस आ पाए.

यानी कि ये 6 युवा श्रीलंका में फंस गए हैं. साल 2018 में इन लोगों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी. तब से ही इन लोगों को वापस लाने के लिए कुछ लोग काम कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया इस संबंध में अब सुरेंद्र उनियाल उर्फ काका बाबा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है, वहीं विदेश मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. विदेश मंत्री ने और क्या कहा वह भी आपको आगे इस आर्टिकल में बताएंगे.

क्या हुआ था पहले वो जानिए

दरअसल  उत्तराखंड के 6 युवा श्रीलंका में साल 2018 से फंसे हैं, इन 6 लोगों को रेस्टोरेंट में काम करने के लिए टूरिस्ट वीजा पर बुलाया गया था और यह कहा गया था कि वर्किंग वीजा वहां जाने के बाद मिल जाएगा. लेकिन जब ये लोग वहां पहुंचे तो न वीजा मिला और न ही सैलरी, यहां तक की पासपोर्ट भी वापस नहीं दिया गया. इस घटना के बाद युवाओं ने इंडियन एंबेसी में जानकारी दी लेकिन 28 मार्च 2018 को इमीग्रेशन के आॅफिसर आए और पासपोर्ट ले गए, एक दिन बाद 19 मार्च को इन्हें गिरफ्तार कर दिया गया.

 

मनवर सिंह नेगी

लेकिन 2 मई को इंडियन एंबेसी ने इनकी जमानत करवा दी, रहने की सुविधा नहीं थी तो मनवर सिंह नेगी नाम के उत्तराखंडी व्यक्ति के द्वारा इन्हें अपने यहां रखा गया. इसक बाद मामला कोर्ट में चला गया 13 नवंबर को इन 6 लोगों को एक साल की सजा सुनाई गई. लेकिन एंबेसी ने हाईकोर्ट में अपील कर जमानत करवा दी. तब से एक साल से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन ये लोग अभी भी वहीं फंसे हैं. बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर को एक बार फिर से सजा सुनाई जा सकती है. इसलिए अब युवाओं ने गुहार लगाई है कि उन्हें श्रीलंका से छुड़ाया जाए.

 

ये हैं फंसे हुए 6 लोग

 

कौन हैं 6 लोग

मनोज सिंह, राम लाल, सोहन सिंह, सुभाष भट्ट, कुलदीप प्रसाद, सुंदर सिंह

अभी तक क्या हुआ

इस मामले पर सुरेंद्र उनियाल उर्फ (काका बाबा) ने बताया है कि उनके द्वारा इस मामले का फाॅलो अप लगातार किया जा रहा है. इससे पहले उन्होंने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की एवं उनका पत्र लेकर उन्होंने आज विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है. विदेश मंत्री ने कहा कि आज रात तक इस मामले पर श्रीलंका में भारतीय दूतावास से विस्तृत जानकारी ली जाएगी.

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जो भी काम होगा वह किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि श्रीलंका की सरकार से इस मामले पर बात की जाएगी. हालांकि यह मामला अभी श्रीलंका की कोर्ट में चल रहा है. लेकिन इस मामले पर पहले भी श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास की ओर से सकारात्म रूख रहा है जिस वजह से इन 6 लोगों की जमानत हो पाई अब एक बार फिर से विदेश मंत्री के आश्वासन पर सभी की उम्मीदें टिकी हैं.

(संवाद 365/ डेस्क) 

यह खबर भी पढ़ें-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ गुलदार… लोगों में दहशत

44142

You may also like