15 लाख की चोरी कर चोर फरार… सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

November 11, 2019 | samvaad365

कौशंबी: कौशांबी में कानून व्यवस्था को  चकमा देते हुए बदमाशो ने एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रविवार रात चोरों ने मोबाइल शॉप/वेस्टर्न यूनियन के अंदर घुसकर लगभग पांच लाख रुपये नगदी व दस लाख रुपए के एंड्रॉयड मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने महज आठ मिनट में चोरी की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।

दरअसल, सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक मोहम्मद कमर ने चांद टेलीकॉम के नाम से मोबाइल शॉप खोल रखी है। रविवार की रात शटर टेढ़ा कर दो चोर अंदर घुसे। चोरों ने सबसे पहले वहां रखे लगभग डेढ़ सौ एंड्राइड मोबाइल फोन एक बोरी में भर लिया। उसके बाद काउंटर का लॉक तोड़कर उसके अंदर रखे लगभग पांच लाख नगदी भी उड़ा दिया। पूरी वारदात शॉप में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महज आठ मिनट में चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया।

सीसीटीवी कैमरे के समय के मुताबिक चोर सवा तीन बजे मोबाइल शॉप के अंदर घुसे और तीन बजकर 29 मिनट पर वारदात को अंजाम देकर बाहर निकल गए। सुबह घटना की जानकारी मोबाइल शॉप मालिक को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई। बतादे की सैनी कोतवाली इलाके में चोरी की यह कोई पहली वारदात नही है। एक महीने के अंदर आधा दर्जन चोरी की बड़ी घटनाएं हो चुकी है। चोरों ने 20 लाख रुपये कैश से भरा एटीएम मशीन तक लूट लिया। बावजूद इसके अभी तक किसी एक भी घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। मोबाइल शॉप में चोरी की घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का दावा है कि टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-हंस जयंती समापन समारोह के अवसर पर माताश्री मंगला जी ने सतसंग को किया संबोधित

यह खबर भी पढ़ें-बेलेश्वर गांव में हिंदी भजन की शूटिंग… बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन तनवर निभा रहे हैं मुख्य भूमिका

संवाद365/नितिन अग्रहरि

43368

You may also like