दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में भारत से तीन… 34वें नंबर पर निर्मला सीतारमण

December 14, 2019 | samvaad365

विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका फ़ोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची तैयार की है. इस सूची में भारत की मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हैं. निर्मला सीतारमण पहली बार फ़ोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुई हैं. इसके अलावा फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में भारत की दो और महिलाएं हैं. यानी कि कुल तीन महिलाओं को 100 में जगह मिली है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा एचसीएल की सीईओ रोशनी मल्होत्रा नादर और बाॅयकाॅन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शाॅ भी शामिल हैं. निर्मला सीतारमण दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 34वें नंबर पर हैं. जबकि रोशनी मल्होत्रा नादर 54वें और किरण मजूमदार शाॅ 65वें नंबर पर हैं.

कौन है नंबर 1

फ़ोर्ब्स के द्वारा जारी कि गई इस सूची में पहले नंबर पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल हैं. तो वहीं दूसरे स्थान पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्ड, तीसरे स्थान पर अमेरिका के निचले सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलौसी हैं. इस सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं. उन्हें 29वां स्थान मिला है.

फ़ोर्ब्स के मुताबिक इस सूची में उन महिलाओं को चुना गया है जो कि बिजनेस, जनसरोकार, और राजनीति आदि क्षेत्रों में अपना अलग मुकाम बना चुकी हैं. निर्मला सीतारमण इससे पहले देश की रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. उनको केंद्र के एक ताकतवर मंत्री के रूप में जाना जाता है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-घनसालीः कड़ाके की ठंड के बाद भी शिक्षकों के लिए जारी है आंदोलन

 

44453

You may also like