देहरादून में लिटिल बेबी का ट्रेलर रिलीज… पिता और बेटी के रिश्ते पर बनी है फिल्म

September 23, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में वीके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी एवं शेखर झा के निर्देशन में बनी फिल्म लिटिल बेबी का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म की विशेषता ये है कि फिल्म का फिल्मांकन पूरी तरह से उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन्स पर किया गया है। साथ ही इस फिल्म में 90 प्रतिशत कलाकार उत्तराखंड से ही हैं। ये फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते पर बनी एक खूबसूरत फिल्म है। जिसमें पिता के किरदार में प्रियांशु चर्क और बेटी के किरदार में गुलनाज सिगांपुरिया नजर आएंगी,  फिल्म के निर्माता रिंकू सिंह एवं निर्देशक शेखर एस झा हैं।

स्थानीय होटल में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत और महापौर सुनील उनियाल ने फिल्म लिटिल बेबी का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिहाज से स्वदेशी फिल्म है, क्योंकि इसकी शूटिंग उत्तराखंड में हुई और इसमें अधिकतम आर्टिस्ट उत्तराखंड के हैं। वहीं मेयर सुनील उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड के कलाकारों को सही मंच मिले तो उनका मनोबल बढऩे के साथ-साथ उनकी फिल्मों में रुचि भी बढ़ेगी।

फिल्म के ट्रेल रिलीज के मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, डॉ राकेश जैन, दिलीप सिंह रावत, भी मौजूद रहे साथ ही फिल से जुड़े कलाकार नवनीत गैरोला, संजय गुप्ता, बदरीश छाबड़ा, पीएस नेगी, पूरन थापा, अभिषेक मेन्दोना, गोपाल सोरे, गोपाल थापा, और विजय शर्मा आदि लोग भी उपस्थिति रहे।

यह खबर भी पढ़ें-बाढ़ से बेहाल हमीरपुर… कई किसानों की फसल बर्बाद

यह खबर भी पढ़ें-टीम एसपी युवा जोश युवा सोच ने बाढ़ पीड़ितों के घर पहुंचाई राहत सामग्री

संवाद365/काजल

41786

You may also like