सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाली जुड़वा बहने ताशी-नुंग्शी सीएम रावत से मिली

August 17, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाली जुडवा बहनों ताशी-नुंग्शी ने भेंट की. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ताशी-नुंग्शी को साहस की प्रतिमूर्ति तथा महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि ताशी-नुंग्शी का अदम्य साहस युवाओं के लिये प्रेरणादायी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ताशी-नुंग्शी ने अपने साहसिक अभियानों द्वारा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. उन्होंने उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उनके भविष्य के अभियानों की सफलता के लिये शुभकामनायें भी दी.

(संवाद 365/काजल)

यह खबर भी पढ़ें-सुर कोकिला मीना राणा और प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला की बेटी सुरभि कुमोला का पहला गाना हुआ रिलीज

40384

You may also like