बिहार में शराब बिक्री के मामले में दो दर्जन धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार

February 7, 2019 | samvaad365

बिहार में शराब पर बिक्री और निर्माण पर प्रतिबंधित किया गया है ।यहाँ लोग सुधरने का नाम  नहीं ले पा रहे हैं। मगध मेडिकल कॉलेज थाने की पुलिस ने कई गांवों में छापेमारी कर 1620 लीटर अर्द्ध निर्मित व 125 लीटर महुआ शराब के साथ दो दर्जन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बड़े अधिकारी के निर्देश पर शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्षेत्र के धनसीर, सोहन बिगहा, गुलजार बिगहा, खुरार व पथसौर गांव में छापेमारी की गई।

इस दौरान उक्त गांव से 24 लोगों को महुआ के अर्द्ध निर्मित व निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसमें से कई लोगों के खिलाफ पहले से शराब का धंधा किए जाने का केस दर्ज है। वहीं पुलिस ने जैसे ही धंधेबाजों को पकड़ा तो कई सफेदपोश लोगों का फोन थानाध्यक्ष के पास आने लगा। डी एस पी सह मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि धनसीर गांव से 10 लोग, सोहन बिगहा से 7 लोग, गुलजार बिगहा से 5 लोग, खुरार से 2 लोग, पथरौरा से 1 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में पहली बार आयोजित किया गया मेगा रोजगार मेला

यग खबर भी पढ़ें-हरिद्वार के न्यू सैंट थॉमस स्कूल में बच्चों को सिखाए जा रहे हैं योग के गुर

बिहार, गया/प्रवीण ओझा

32066

You may also like