सुबह जब अखबार खोला तो उद्धव सीएम बन रहे थे… टीवी खोला तो फणनवीस बन गए…और ज्यादातर शायरी करने लगे

November 23, 2019 | samvaad365

महाराष्ट्र में काफी समय से चला आ रहा सियासी घटनाक्रम इस वक्त अपने चरम पर है. जैसा हो रहा है वैसा शायद ही महाराष्ट्र में कभी हुआ होगा. आज सुबह ही अखबार खोला तो सभी अखबारों के पहले पेज पर खबर यही थी कि एनसीपी और कांग्रेस उद्धव के नाम पर समर्थन के लिए राजी हैं. यह खबर रात को ही आ गई थी. लग रहा था कि अब शिवसेना का सूखा दूर होगा.

भोर होगी तो उद्धव मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने की तैयारी करेंगे. बड़ा दल होने के बावजदू भी बीजेपी विपक्ष में रहेगी. इतने दिनों तक दोस्ती भी देखी दखल भी देखा सकबुछ देखा. कल के अच्छे दिन का सपना देखकर उद्धव समेत शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी सो गई लेकिन बस यहीं पर खेल शुरू हुआ बीजेपी का. यह बात तब तक पता नहीं थी जब तक सुबह टीवी की सुर्खियां नहीं देखी.

अखबारों में तो उद्धव ही सीएम बन रहे थे. लेकिन अखबार को नीचे रख टीवी की ओर रूख किया तो महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शपथ दिला रहे थे. शपथ बन ठन कर ले रहे थे देवेंद्र साथ ही एक अन्य व्यक्ति जिनका नाम अजीत पवार था. वह एनसीपी के नेता हैं वह डिप्टी सीएम की शपथ ले रहे थे. पत्रकार चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ा उलटफेर है. यह क्या हुआ कैसे हुआ कोई नहीं समझ पाया अभी तक समझने की कोशिश कर रहे हैं.

शिवसेना के संजय राउत भी नहीं समझ पा रहे क्या हुआ. कोई कह रहा है कि शरद को सब पता था लेकिन सुप्रिया सुले ने व्हाट्सएप स्टेटर लगाया कि पार्टी और परिवार टूट गए. अब सभी लोग शायरी भी कर रहे इंटरनेट पर अमित शाह के मीम्स शेयर हो रहे हैं कहीं भी सरकार बनानी हो तो मोटाभाई से संपर्क करें. लेकिन सवाल यह है कि क्या अभी भी संख्या बल पर्याप्त है क्योंकि एनसीपी का शरद गुट कह रहा है कि वह बीजेपी के साथ नहीं गए. कुछ भी हो लेकिन सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर राष्ट्रपति शासन हटने के बाद शपथ तो हो गई अब आगे की कहानी जो भी आएगी पता चल ही जाएगी.

(संवाद 365/ दिग्विजय सिंह चौहान )

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र मे बड़ा सियासी उलटफेर BJP-NCP ने बनाई सरकार

43718

You may also like