केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने की उच्च स्तरीय बैठक

March 19, 2020 | samvaad365

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की की अध्यक्षता में मंत्रालय में पारंपरिक भारतीय ज्ञान परम्परा में शोध विषय पर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। इस अवसर पर राज्य मंत्री संजय धोत्रे, प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन, राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह एवं मंत्रालय के सचिव अमित खरे के साथ-साथ देश भर के कई विद्वान एवं विभिन्न संस्थानों के प्रमुख भी उपस्थित रहे। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणाली विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला, वास्तुकला , संस्कृति, गणित, चिकित्सा इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट रही है। बैठक में पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणाली पर विभिन्न आईआईटी एवं अन्य शीर्ष संस्थानों द्वारा वर्तमान में किए जा रहे विभिन्न शोधों एवं अनुसंधानों के बारे में सार्थक चर्चा हुई और इस दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा।

शोध कार्य करने वाले सभी संस्थान अलग-अलग कार्य कर रहे हैं जिन्हें बेहतर परिणाम के लिए एक दूसरे का सहयोग करने की आवश्यकता है। इस उद्देश्य के लिए सभी संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय कैसे हो इस पर विस्तृत चर्चा हुई। हमें उन विदेशी संस्थानों को भी जोड़ने की जरूरत है जो हमारी पारंपरिक ज्ञान प्रणाली पर काम कर रहे हैं, यह न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा। कुछ लोग प्राचीन भारतीय ज्ञान विज्ञान को अतार्किक एवं अवैज्ञानिक मानते हैं लेकिन समय-समय पर यह प्रमाणित हुआ है कि हमारा पारंपरिक ज्ञान न केवल तार्किक है बल्कि पूर्णत: वैज्ञानिक भी है। आज आवश्यकता है कि हम अपने पूर्वाग्रहों को छोड़कर भारतीय विधाओं की विशालता को स्वीकार करें एवं इस ज्ञान के भंडार को आधुनिक शोध एवं नवाचार से जोड़कर वर्तमान की समस्याओं के समाधान के सहयोगी के रूप में देखें। अगर गहराई से विचार किया जाए तो हम सभी का मूल लक्ष्य जनकल्याण ही है। प्राचीन एवं आधुनिक विधाओं में समन्वय बिठाकर भारत की विकास यात्रा में अंतिम व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करना ही हमारी प्राथमिकता है।

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कॉलेज बंद… लोग स्टेडियम में कर रहे वर्कआउट

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: कोरोना वायरस पर कैबिनेट बैठक का अहम फैसला… पढ़ें पूरी खबर

संवाद365/मोहित पोखरियाल 

47883

You may also like