यूएसनगर: जिला प्रशासन पर प्रेस की स्वतंत्रता के हनन का आरोप

April 4, 2020 | samvaad365

पत्रकार भी लॉकडाउन के दायरे में!

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के अलावा लगभग सभी घरों में बंद हैं। ऐसे में मीडिया ही एक माध्यम है जिसके जरिए लोग घरों पर रहकर भी दिनभर का हाल या पल-पल की अपडेट जुटा पा रहे हैं। ऐसे में ऊधमसिंहनगर जिले के कुमायूं युवा प्रेस क्लब का आरोप है कि जिले में साप्ताहिक और पाक्षिक समाचार पत्रों के पत्रकारों और प्रतिनिधियों को प्रेस पास उपलब्ध न करवाने से उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। जिस सम्बंध में प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंप अपनी समस्या का समाधान करने की मांग की है। है।

बता दें कि कुमायूं युवा प्रेस क्लब ने ज्ञापन के जरिए जानकारी दी है कि यूएसनगर जिले में ज़िला सूचना अधिकारी द्वारा साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक समाचार पत्रों के संपादकों और प्रतिनिधियों को लॉकडाउन के दौरान प्रेस पास जारी करने से इनकार कर दिया है। प्रेस क्लब ने बताया कि प्रेस पास न दिए जाने वालों में अधिकांश पत्रकार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। जिसके चलते उन्होंने लघु समाचार पत्रों के वैधानिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि इस विषय में कोई भी लिखित आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के अन्य जिलों में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। प्रेस क्लब ने जिला प्रशासन पर दुकानदारों, फैक्ट्रियों, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता के साथ ही स्वैच्छिक संगठनों को पास जारी करने के साथ ही साप्ताहिक और पाक्षिक समाचार पत्रों को प्रतिबंधित कर प्रेस की स्वतंत्रता को गहरा आघात पहुंचाने का आरोप लगाया है। पत्र में उन्होंने कहा कि प्रेस की आवाज को दबाने के लिये ज़िला प्रशासन उधमसिंह नगर ने लघु समाचार पत्रों के लिए आपातकाल की स्थिति बना दी है।

उन्होंने सीएम त्रिवेंद् रावत को जानकारी दी कि मामले में जिलाधिकारी को दर्जनों पत्रकारों द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर समस्या से अवगत कराया गया। प्रेस क्लब ने सूचना विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग ने ज़िलाधिकारी को अन्य जिलों में भी प्रेस पास जारी न होने की गलत जानकारी देकर वास्तविक तथ्य को छिपाया। उनका कहना है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल जिलों में प्रेस पास जारी किए गए हैं। वहीं हरिद्वार में प्रेस के लिए पास का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने की मांग की है। जिस सम्बंध में यूएसनगर ज़िला प्रशासन और जिला सूचना अधिकारी को तत्काल प्रेस पास जारी करने के आदेश देने की विनती की है।

गौरतलब है कि कुमायूं युवा प्रेस क्लब ने 27 मार्च को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग देहरादून को इस सम्बंध में अवगत कराने के बाद 29 मार्च को जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को ज्ञापन सौंप अपनी मांगे उनके समक्ष रखीं। लेकिन समस्या का समाधान न होने पर प्रेस क्लब ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के समक्ष अपनी मांगें रखीं।

(रिपोर्ट संवाद365)

https://www.youtube.com/watch?v=le1f4wuSM1c

48362

You may also like