कंडाली की जैकेट में उत्तराखंड कैबिनेट

November 14, 2019 | samvaad365

बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री एक खास वेशभूषा में नजर आए. मंत्रियों ने कंडाली की जैकेट पहनी थी. कंडाली जिसे बिच्छू घास कहा जाता है. अमूमन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कंडाली पाई जाती है. और इसी कंडाली के रेशों से खास जैकेट बनाई गई जिसे उत्तराखंड के मंत्रियों ने पहना था. उत्तराखंड की परिस्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कंडाली को प्रोत्साहन देकर सरकार कई तरह के कार्य कर सकती है. कंडाली के रेशों से जैकैट बनने से रोजगार के साधन भी बढ सकते हैं इसी तर्ज पर उत्तराखंड कैबिनेट ने यह जैकेट पहनी.

(संवाद 365/काजल) 

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में BSNL के 50 से अधिक टावर बंद… दूरस्थ क्षेत्र की संचार सेवा ठप्प

43452

You may also like