गुड़गांव में उत्तराखंडी फिल्म बौडिगि गंगा का उद्घाटन

January 21, 2020 | samvaad365

19 जनवरी को उत्तराखन्डी फिल्म बौडिगि गंगा को देखने के लिए गुडगाँव पायल सिनेमा में प्रवासी उत्तराखन्डियों का जन शैलाब उमड़ा। फिल्म का उद्घाटन उत्तराखंड सास्कृतिक एकता मंच रजि: गुडगाँव के अध्यक्ष पुष्कर बिष्ट एवं फिल्म के निर्माता निर्देशक अनुरोद्व गुप्ता जी ने रेबन काट के किया, और साथ ही दीप प्रज्ज्वलित एकता मंच के महासचिव अनिल मिश्रा, सुभाष बुडाकोटी, बी.एस.रावत, हाऊसिंग बोड, केशव डोबरियाल, सुनील रावत, युद्धवीर बिष्ट, बीरेंद्र रावत, गणेश नेगी ने किया।

फिल्म के नायक प्रशांत गंगोडिया एवं लोकगायक रज्जु बिष्ट का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। फिल्म के साथ साथ उत्तराखंड बजार आर्कषण का केन्द्र था। जिसमें पहाड़ी दालें,  पहाडी पहनावा, अल्मोड़ा की बाल मिठाई,  और पहाडी खाने का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। एकता मंच के मीडिया प्रभारी बिक्रम बिष्ट ने प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को संदेश दिया कि हर साल अपनी संस्कृति बोली भाषा के लिए उत्तराखन्डी फिल्म लगनी चाहिए।

मनोज भन्डारी, रामेन्दरनेगी,  देवेन्द्र भट्ट, प्रदीप, रावत,रंजीत रौतेला, संदीप रावत, बिक्रम रावत, संनत डोबरियाल,  रमेश घंडियाल, भूतपूव प्रधान गढ़वाल सभा गुडगाँवदेवेन्द्र रौतेला, सामाजिक कार्यकर्ता बी:एस:रावत,हाऊसिंगबोड अंजली भन्डारी,  हेमलता मिश्रा,  अन्जु कंडयाल का फिल्म गुडगाँव में दिखाने का काफी उत्साह था।

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा

संवाद365

45814

You may also like