सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में लगेगी उत्तराखंडी फिल्म ‘बौड़िगी गंगा’ हर रोज होगा एक शो

August 22, 2019 | samvaad365

देहरादून प्रेस क्लब में ड्रीम्स अनलिमिटेड फिल्म प्रोडक्शन क ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता में बताया गया कि ड्रीम्स अनलिमिटेड प्रोडक्शन के द्वारा निर्मित उत्तराखंडी फिल्म बौड़िगी गंगा राजपुर रोड़ स्थित सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जाएगी. फिल्म का उद्घाटन 23 अगस्त को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामाविधायक खजान दास भी मौजूद रहेंगे. इस फिल्म का हर दिन एक शो दिखाया जाएगा.

आपको बता दें ये फिल्म उत्तराखंड की गंभीर समस्याओं और पलायन पर आधारित है. फिल्म में पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों के साथ साथ एक लव ट्रइएंगल को दर्शाया गया है. फिल्म में रोमांस एक्शन और इमोशन का भरपूर मिश्रण किया गया है.

इस फिल्म की कहानी व गीत अरूण प्रकाश बडोनी ने लिखे हैं संगीत संजय कुमोला ने दिया है. निर्माता निर्देशक अनिरूद्ध गुप्ता हैं. फिल्म में प्रशांत गगोड़िया शिवानी भंडारीरणवीर चौहानराजेश मालगुड़ीकविता मंमगाईविकेश बाबूपूजा कालाबंदना धस्मानाचंदा मंमगाईपुरूषोतम जेठूड़ीव कुसुम चौहान ने अभिनय किया है. साथ ही फिल्म में प्रीतम भरतवाणमीना राणाजितेंद्र पंवारगजेंद्र राणासत्या अधिकारी व उषा पांडेय ने गीतों को अपनी आवाज दी है.

फिल्म के निर्माता निर्देशक अनिरूद्ध गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बोली भाषा ओर संस्कृति के उत्थानक के लिए सभी उत्तराखंडवासी इस फिल्म को जरूर देखें.

प्रेस वार्ता में निर्माता निर्देशक अनिरूद्ध गुप्ताएसपीएस नेगीजीएस थापाजयदेव भट्टाचार्यप्रशांत गगोड़ियाशिव पैन्यूलीहरि शंकर हरिकविता बौड़ाई राजेंद्र रावतविनोद खंडूरीहेमंत बुटोला सहित कई लोग मौजूद रहे.

 

(संवाद 365/किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें- देहरादून में फ्री फूड की शुरूआत… हर दिन हजार लोगों को फ्री में खाना खिलाने का लक्ष्य… जानिए कहां पर ?

40589

You may also like