उत्तराखंड की पहली वेब सीरीज हुई रिलीज… गढ़वाली वेब सीरीज है ‘मनसा’

September 30, 2019 | samvaad365

देहरादून: यू ट्यूब पर उत्तराखंड की पहली गढवाली वेब सीरीज की लांचिंग हो गई है. इस वेब सीरीज का नाम मनसा है जिसकी लांचिंग देहरादून में हुई है. इन दिनों आमतौर पर देखा जा सकता है कि वेब सीरीज का चलन देश दुनिया में अधिक होता जा रहा है. इसी क्रम में मनसा का भी निर्माण किया गया है. इस वेब सीरीज के निर्देशक अनिल बिष्ट हैं, उन्होंने जानकारी दी कि पौड़ी के पर्यटक स्थलों पर इस सीरीज को तैयार किया गया है. इसमें 11 एपिसोड शामिल किए गए हैं. हर एपिसोड में पहाड़ की संस्कृति और खूबसूरती को फिल्माया गया है. इस वेब सीरीज को लांच गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पद्मेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप भंडारी ने की.

इस मौके पर गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि देवभूमि की संस्कृति और पर्यटन को विदेशों तक पहुंचाने में मनसा वेब सीरीज महत्वपूर्ण साबित होगी. इसके अलावा युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज से भी वाकिफ होगी. साथ ही प्रीतम भरवाण ने भी इसकी जमकर तारीफ की.

सीरीज के मुख्य कलाकार विजेंद्र राणा, रुपा गुंसाई, अरुण हिमेश, सुहानी नौटियाल, अंकित नेगी, सावित्री ममगांई, प्रदीप भट्ट, शिव प्रसाद चमोली, नरेंद्र चिटकारिया, बीना चिटकारिया, अमर चिटकारिया, नागेंद्र बिष्ट, राकेश मंद्रवाल, यशोदा नेगी, हर्षपति रयाल हैं. कहानी पटकथा व निर्देशक अनिल बिष्ट ने किया, निर्मात्री सरिता बिष्ट हैं. प्रोडक्शन भरत सिंह रावत, कैमरा कमल रावत, एडिटिंग शौर्य बिष्ट, मास्टरिंग नागेंद्र प्रसाद, सहायक निर्देशन अशोक रावत, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र खंकरियाल, गायक नरेंद्र सिंह नेगी, अनिल बिष्ट, कनिष्का लिंगवाल, कविता ममगांई हैं.

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस की जनता के साथ बैठक… बेहतर सामंजस्य के लिए की गई बैठक

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी दौरे पर राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी… पूर्व की यूपीए सरकार पर साधा निशाना

संवाद365/किशोर रावत

42027

You may also like