सीएम योगी के आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी… जानिए पूरा मामला

June 18, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के मल्लावां में विधायक और चेयरमैन समर्थकों के बीच बवाल प्रकरण में जेल भेजे गए चेयरमैन की भाभी ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग के साथ केस की जांच सीबीसीआईडी से कराई जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि विधायक व उनके समर्थकों से जान का खतरा है. उन्होंने कहा अगर विधायक व उनके समर्थकों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह सीएम आवास के सामने आत्मदाह करेगी.

आपको जानकी दे दें कि 14 जून को हरदोई की कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में हुए गोलीकांड को लेकर चेयरमैन की भाभी रागिनी जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए हरदोई पुलिस पर विधायक की गिरफ्तारी न होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल विधायक के लोगों ने बना रखा है. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे घर के आसपास विधायक के लोग घूमते रहते हैं. हरदोई पुलिस विधायक की गिरफ्तारी न करके सत्ता के दवाब में आकर एकतरफा रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक आशीष सिंह आशू की गिरफ्तारी हरदोई पुलिस ने जल्द से जल्द सुनिश्चित न कि तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह करने को मजबूर हो जाऊंगी।

( संवाद 365/लवी खान)

यह खबर भी पढ़ें- यूपी के हरदोई में ब्रेड फैक्ट्री में लगी आग

यह खबर भी पढ़ें-डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का उत्तरप्रदेश में दिखा बड़ा असर
38565

You may also like