पश्चिम बंगाल की सीएम ममता दीदी ने पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी जानें क्या कहा

May 5, 2021 | samvaad365

पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड मैनेजमेंट को लेकर चिट्ठी लिखी है। बुधवार को लिखी चिट्‌ठी में उन्होंने राज्य में फ्री वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने PM से अनुरोध किया कि राज्य में पर्याप्त वैक्सीन के साथ-साथ ऑक्सीजन सप्लाई, हॉस्पिटल बेड्स, आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने मांग की, कि हमें हर दिन कम से कम 10 हजार रेमेडिसिवर के डोज और 1000 टोसीलिजुमाब की वॉयल्स की जरूरत है। इसकी जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए।मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में राज्य में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि ऑक्सीजन की सप्लाई 220 MT से बढ़ाकर 500 MT तक करने की जरूरत है। आने वाले 7 दिनों में रोजाना इतनी ऑक्सीजन की जरूरत और बढ़ेगी। जल्द से जल्द 500 MT ऑक्सीजन राज्य को मुहैया कराई जाए। साथ ही चिट्ठी में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने की मांग भी ममता ने की है।

संवाद365 , डेस्क

यह भी पढ़ेबीते 24 घंटे में आए 7783 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज,आज 127 लोगों की मौत

61180

You may also like