ईयरफोन लगाकर जेसीबी चलते हुए चालक ने रिवर्स लेते समय 7 महीने के बच्चे को कुचल दिया,मौके पर ही मासूम की मौत

July 26, 2020 | samvaad365

गुजरात: भरूच जिले के अंकलेश्वर जिले के नवा फलिया गांव में शुक्रवार दोपहर को एक जेसीबी मशीन चालक की लापरवाही के वजह से एक मासूम की जान चली गई। चालक ने जेसीबी रिवर्स लेते समय 7 महीने के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया।
ईयरफोन लगाकर चला रहा था चालक जेसीबी, मां मजदूरी करने गई थी, और पिता सो रहा था
बच्चा फलिया गांव का एक मजदूर परिवार का रहने वाला था। मां मजदूरी करने गई थी और बच्चे के खिलाते-खिलाते पिता की नींद लग गई थी। बच्चा खेलते-खेलते सड़क तक आ गया। जेसीबी चालक जेसीबी मशीन को रिवर्स कर रहा था। इसी दौरान उसने बच्चे को कुचल दिया। चालक ईयर फोन लगाए था, जिससे वह बच्चे की आवाज भी नहीं सुन सका। घटना के बाद चालक घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: सीएम रावत ने जिलाधिकारियों को पीएम स्ट्रीट वेंडर आतमनिर्भर निधि योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए

संवाद365 /कोमल राजपूत

52323

You may also like