योगीराज में जानलेवा बने प्राइवेट स्कूल

July 19, 2019 | samvaad365

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के प्राइवेट कान्वेंट स्कूल एक तरफ तो मोटी फीस वसूल रहे हैं. दूसरी तरफ छात्रों को उनके मनमाने विषय भी पढ़ने नहीं दे रहे हैं.  स्कूलों की मनमानी के चलते छात्र छात्रायें जहां डिप्रेशन में हैं वहीं कुछ छात्रा छात्रायें अपनी मौत को गले रहा हैं. ताजा मामला तक्षशिला स्कूल का है जहां मन मुताबिक सब्जेक्ट ना मिलने पर प्रथम श्रेणी आई छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से आक्रोशित परिजनों ने प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. 11वीं की छात्रा सिद्धी गुप्ता को उसके स्कूल में मनमुताबिक सब्जेक्ट नहीं मिल पाया तो उसने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा सिद्धी के साथ उसका व्यापारी पिता पवन ने कई बार मन मुताबिक सब्जेक्ट दिलाने के लिए प्रबंधक और प्रिंसिपल से गिडगिडाये थे. लेकिन फर्स्ट क्लास छात्रा होने के बावजूद उसे मन मुताबिक सब्जेक्ट प्रबन्धक ने नहीं दिये. इस बात से छात्रा डिप्रेशन में चली गई और जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

यह खबर भी पढ़ें-स्मार्ट दून में होंगी ये सुविधाएं…

यह खबरभी पढ़ें-हड़ताल पर बैठी नर्सों को जबरन उठाया गया

संवाद365/रमाशंकर दीक्षित

39509

You may also like