छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के क्वारैंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगा ली, दो दिन पहले हुआ था गर्लफ्रैंड से ब्रेकअप

July 12, 2020 | samvaad365

छत्तीसगढ़: बलरामपुर, जिले की ग्राम पंचायत केरजू के हाईस्कूल को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। शनिवार को यहां रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने वाले युवक के साथ रह रहे एक लड़के ने सूचना दी कि वह पिछले दो दिनों से बहुत परेशान था। युवक का नाम प्रदीप केरकेट्‌टा था। वह 2 जुलाई को रायपुर से अपने गांव वापस आया था। वो रायपुर में रहता था और मजदूरी का काम करता था। छत में लगे लोहे के एंगल से प्रदीप ने तौलिए से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। स्वास्थ्य विभाग ने 9 जून को प्रदीप का कोरोना सैंपल लिया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है। पुलिस की पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि वह किसी लड़की से प्रेम करता था। दो दिन पहले ब्रेकअप हो जाने के कारण वह बहुत परेशान था। क्वारेंटाइन सेंटर में आत्महत्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेंटर में व्याप्त अवस्थाओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीओपी ऐश्वर्या चंद्राकर को सौंपा है।

यह भी पढ़े: कोरोना के वजह से गया में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, आइए बताते है आपको क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

सवांद365 /कोमल राजपूत

51809

You may also like