बेरोजगारी के चलते युवक ने की आत्महत्या… काम कम होने पर 4 महीने पहले कई लोगों को नौकरी से निकाला गया था

August 24, 2019 | samvaad365

गाजियाबाद डासना के सौभाग्य पुरम कॉलोनी में बेरोजगारी के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. युवक काफी समय से बेरोजगार था. मसूरी के आकाश नगर के सौभाग्य पुरम में 31 वर्षीय मुनेश एक गैस एजेंसी में काम करता था.  किन्ही कारणों की वजह से गैस एजेंसी से नौकरी छूटने की वजह से मानसिक रूप से परेशान था. जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी.

लोगों का कहना है कि युवक परिजनों से भी बात बात पर लड़ाई झगड़ा करता रहता था. परिजनों द्वारा बताया गया कि मुनेश 4 महीने पूर्व एक गैस एजेंसी में कार्य करता था. और कार्य कम होने के चलते गैस एजेंसी मालिक ने काफी लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. हालांकि मुनेश ने अपने परिवार के पालन पोषण की दुहाई देते हुए एजेंसी संचालक से नौकरी पर रखने के लिए गुहार भी लगाई थी. मगर कार्य कम होने के चलते संचालक ने मना कर दिया.

(संवाद 365/ नदीम शाहीन)

यह खबर भी पढ़ें-THDC के खिलाफ आवासीय भूखंड की मांग को लेकर कठिया गांव के 35 परिवारों का प्रदर्शन

40653

You may also like