बड़ी खबर: देश के लिए शहीद हुए दून के संदीप थापा

August 17, 2019 | samvaad365

देहरादून: पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में देहरादून के रहने वाले संदीप थापा शहीद हो गए। देश के लिए शहीद हुए इस जवान को लेकर देश भर में शोक की लहर है। संदीप थापा जम्मू-कश्मीर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लांस नायक के पद पर तैनात थे। सीमा पर तवान के बीच भी संदीप डटे रहे और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर गए। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह साढ़े छह बजे नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की और मोर्टार से गोले भी दागे, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। हालांकि इस घटना में भारतीय सेना के एक जवान लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए। शहीद हुए जवान लांस नायक संदीप थापा 35 साल के थे और पिछले 15 साल से नौकरी कर रहे थे। संदीप दून के डोईवाला में रहते हैं। उनके शहीद होने की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है वह अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। वह सीमा पर लगातार सीजफायर कर उल्लंघन कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में सामान्य होने लगे हालात… कई जगहों पर 2G इंटरनेट सेवा बहाल

यह खबर भी पढ़ें-प्रदेश में जारी है बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं धंंस रहे मकान

संवाद365/काजल

40401

You may also like