कोरोना इफेक्टः उत्तराखंड में कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश जारी

March 18, 2020 | samvaad365

देश भर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य जुटे हुए हैं. उत्तराखंड में भी कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश जारी कर दिया गया है. प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. आदेश में इस बात को कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर ही कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाया जाएगा. छोटे काम फोन पर ही निपटाए जाएंगे. यह निर्देश 19 से 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा.

इस आदेश में कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं के लिए मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, आवश्यक सेवा से संबंधित विभागों जैसे स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, खाद्य आपूर्ति, विद्युत, पेयजल को छोड़कर सभी घर से ही काम करें. आवश्यकता पड़ने पर ही कर्मचारी को कार्यालय में बुलाया जाएगा. इसके साथ ही जिलाधिकारी को किसी भी कर्मचरी को बुलाने का अधिकार भी दिया गया है. यह आदेश 19 मार्च से 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा.

(संवाद 365/ ब्यूरो)

https://youtu.be/hV73vBOLODA

यह खबर भी पढ़ें-कर्मचारियों की मांग पूरी…. पदोन्नति में आरक्षण को सरकार ने किया समाप्त

47861

You may also like