फूलों की घाटी इस साल के लिए हुई बंद… इस साल आए रिकाॅर्डतोड़ पर्यटक

October 31, 2019 | samvaad365

चमोली: वर्ल्ड हेरिटेज साइट फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान 31 अक्टूबर को यानी कि आज बंद हो जाएगा. पार्क प्रशासन ने सभी तयारियाँ पूरी कर ली हैं अब यह अगले वर्ष 1 जून को खुलेगी. यूनेस्को की विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में इस साल के सीजन में देश-विदेश से रिकॉर्ड 17,424 पर्यटक पहुंच चुके हैं. यह संख्या अभी तक घाटी पहुंचे पर्यटकों की सबसे ज्यादा संख्या है.

चमोली जिले में समुद्रतल से 12995 फीट की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी अपनी जैव विविधता के लिए विश्व विख्यात है. 87.5 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली घाटी में 500 से अधिक दुर्लभ प्रजातियों के फूल खिलते हैं. इसके अलावा यहां दुर्लभ प्रजाति के जीव-जंतु, परिंदे और औषधीय वनस्पतियां पाई जाती हैं. इसी वजह से प्रकृति प्रेमियों और वनस्पति शास्त्रियों की यह सबसे पसंदीदा जगह है. वही गत वर्ष 2018 में 14 हजार 742 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया था. इस बार पर्यटकों से साढे 27 लाख रूपए से अधिक की कमाई हुई है.

फूलों की घाटी वन प्रभाग के सूत्रों की माने तो  कमाई के मामले में भी इस बार घाटी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. पर्यटकों की आमद बढऩे से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन अब तक 27 लाख 60 हजार 825 रुपये की आय हो चुकी है.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी )

यह खबर भी पढ़ें-ओंकारेश्वर मंदिर के हक हकूकों पर विवाद जारी… केदारनाथ मंदिर के रावल ने दिया विवादित बयान !

 

 

 

43031

You may also like