हापुड़: कोरोना से जागरूक करेंगी आशा वर्कर्स… केंद्र प्रभारी ने दी जानकारियां

March 14, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने आशाओं व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक व स्टाफ को करोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया. जहां उन्होंने आशा कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण लिया. एक दिवसीय प्रशिक्षण के तहत उन्हें बताया गया कि कोरोना वायरस के क्या क्या लक्षण है. और वह घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें. धौलाना स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि ऐसे मरीज जिन्हें जुखाम जैसी शिकायतें हो.  वहीं सांस लेने में परेशानी हो.  विदेशी लोगों के संपर्क में रहने वाले लोग आदि उनकी ट्रैकिंग करके तुरंत सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें.

यह खबर भी पढे़ं-CORONAVIRUS: नागपुर अस्पताल से भागे कोरोना के संदिग्ध 5 मरीज… अलर्ट…

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: जड़धार गांव पहुंचा अमेरिकी छात्रों का ग्रुप… सीख रहे हैं पहाड़ों की खेती

संवाद365/आरिफ कसर

47737

You may also like