आंध्र प्रदेश : मंदिर में था बकरे की बलि का आयोजन, बकरे की बजाए बकरे को पकड़ने वाले की गर्दन काट दी

January 18, 2022 | samvaad365

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में मकर संक्रांति के मौके पर एक ऐसी घटना घटी जिसे जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए । दरसल  स्थानीय येल्लम्मा मंदिर में बकरे की बलि देने थी । इस दौरान बकरे को सुरेश नाम के व्यक्ति ने पकड़कर रखा था  जैसे ही बकरे की गर्दन काटने के लिए छुरा उठाया तो बकरे की बजाए उसे पकड़कर खड़े युवक की गर्दन पर छुरा चला दिया गया और युवक की गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह घटना हुई वहां हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी चेलापति नशे में था। उसने शराब पी रखी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश का शव सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वहीं नशेड़ी आरोपी चेलापति को पकड़ लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा है या किसी रंजिश के चलते हत्या की गई है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पद्मश्री नारायण देबनाथ का निधन, कई बंगाली हास्य पात्रों का किया था निर्माण

 

71576

You may also like