हापुड़: नकली नोट बनाने वाले तस्कर गिरफ्तार, 7 लाख 70 हजार के 500, 2000, 200 और 100 रुपये के नोट बरामद

April 3, 2021 | samvaad365

हापुड़ पुलिस ने फेंक करंसी बनाकर सप्लाई करने वाले दो तस्करो को गिरफ्तार किया है नकली नोट बनाने वाले गैंग का सरगना अनपढ़ (बिना पढ़ा लिखा) युवक इंटरनेट और यूट्यूब की सहायता से नकली नोट बनाने का कारोवार कर रहा था. पुलिस ने तस्करों के पास करीब 7 लाख 70 हजार से अभी अधिक की नकली करंसी बरामद की है जिसमे दो हजार, पांचसौ, दो सौ और सौ के भी नोट शामिल है इसके साथ ही पुलिस ने तस्करो के पास से एक नामी चैनल के फर्जी आईकार्ड, 18 मोबाइल, 8 फर्जी आधार कार्ड, दो अदद तमंचे, नोट छापने की मशीन, प्रिंटर, एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

दरअसल हापुड़ में पुलिस ने एक ऐसे मास्टरमाइंड अनपढ़ को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है जो इंटरनेट और यूट्यूब की मदद से नकली नोट बनने का कारोवार करता था और फिर उसको मार्किट में सप्लाई किया करता था और आरोपी ने करीब 7 लाख 70 हजार से भी अधिक की नकली करंसी को इंटरनेट और यूट्यूब की सहायता से बनाकर तैयार किया हुआ था जिसकी आशंका जताई जा रही है की उसका इस्तेमाल आगामी पंचायत चुनाव में किया जाना था.

इतना ही नहीं ये आरोपी हाइवे पर भोली भाली जनता से ठगी भी किया करते थे और फिर उन्ही नकली करंसी को हाइवे पर जनता को धोखाधड़ी कर दे दिया करते तो फिर फरार हो जाया करते थे और चेकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए एक नामी चैनल का फर्जी आईकार्ड दिखाकर निकल जाया करते थे. वहीं पुलिस ने मुखबिर की सुचना के आधार पर पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से पुलिस को 100 ,500, 2000, 200 के 7 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट जिसमें एक लाख 42 हजार के अध बने नकली नोट सहित एक तमंचा , 18 मोबाईल, एक मोटरसाइकिल, नकली नोट बनाने में प्रयुक्त कम्प्यूटर, सीपीयू कीबोर्ड , दो चैनल के फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं.

(संवाद 365/आरिफ कस्सार)

यह भी पढ़ें-  पहाड़ में चिटफंड कंपनी की धोखाधड़ी ,लूटे लाखों रुपये

59872

You may also like