कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कसेगा फेसबुक

March 5, 2020 | samvaad365

इस समय पूरी दुनिया में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, भारत में कोरोने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर देश में अफवाह तंत्र भी जोरो पर है. सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. फेसबुक अब गलत जानकारी फैलाने वालों पर शिकंजा कसेगी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकर्बग ने यह जानकारी दी है. कोरोना सर्च करने वालों को पहले अब डब्लूएचओ या संबंधित देश की स्वास्थ्य एजेंसी की साइट पर ले जाया जाएगा. जहां पर इसकी ताजा तरीन जानकारी होगी. जुकर्बग ने ये भी कहा कि गलत जानकारी फैलाने वालों पर हमारी नजर रहेगी.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-MHRD मना रहा महिला सप्ताह, गौरा देवी की याद में शास्त्री भवन में किया गया पौधरोपण

47465

You may also like