वायरल वीडियो : मुंबई में अपने जन्मदिन पर सूर्या रतूड़ी ने काटे 550 केक, दिव्यांगजनों को बांटा राशन ,संस्थाओं का किया धन्यवाद

October 15, 2021 | samvaad365

अपने जन्मदिन को हर कोई खास अंदाज में मनाना पसंद करता है ताकि उसका जन्मदिन उसके साथ ही हर किसी के लिए यादगार बन जाए । जिसके लिए कई लोग कुछ दिन पहले से ही तैयारियों में भी लग जाते हैं ।अक्सर आपने जन्मदिन के मौके पर लोगों को आलिशान पार्टी देते या बड़े बड़े आयोजन करते देखा होगा जिसमें 2 या 3 केक भी काटे जाते हैं । लेकिन अगर कोई अपने जन्मदिन पर 1 नहीं 2 नहीं 3 नहीं बल्कि पूरे 550 केक काटे तो इस जन्मदिन को क्या कहेंगे आप ।

जी हां ये 550 केक काटने का कारनामा कर दिखाया है मुंबई के कांदिवली पश्चिम स्टेशन इलाके में सूर्या रतूड़ी नामक शख्स ने । देखिए वीडियों में कितने मजे से ये शक्स मेज पर सजे रंग बिरंगे केक काट रहा है ।

 

दरसल बीते मंगलवार को सूर्या का जन्मदिन था। इस दौरान उसने 550 केक मंगाए। बर्थडे मानते हुए उसने एक साथ सभी केक काटे जिसका वीडियों आसपास खड़े लोगो ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते ये विडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

सूर्या ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन सभी संस्थाओं का धन्यवाद दिया जिन्होनें उन्हें केक दिए । साथ ही उन्होनें अपने माता – पिता और भगवान का धन्यवाद देते हुए लोगो की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही ।

हालांकि जहां एक तरफ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है तो वहीं अब ये वीडियो सूर्य़ा के लिए काफी भारी पड़ गया है । क्योकि मुबई जैसे बड़े शहर में जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी पार्टियों में भीड़-भाड़ करने पर प्रतिबंध है वहां बर्थडे में शामिल लोगों में से ज्यादातर ने मास्क भी नहीं पहना है। इसके साथ ही पूरी बर्थडे पार्टी में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने मुंबई पुलिस और BMC से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो स्थानीय लोगों ने सूर्या रतूड़ी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवानी शुरू कर दी । वैसे ये कोई पहली घटना नहीं है, जिसमें जन्मदिन मनाने के तरीके ने सुर्खियां बटोरी हो। ऐसी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी। जिसमें जन्मदिन मनाने के तरीकों के कारण बवाल हुआ है ।

संवाद365,डेस्क

 

संवाद365 ,डेस्क

 

 

67874

You may also like