भारतीय वायु सेना की बढ़ी ताकत, शामिल हुआ ये खतरनाक हेलिकॉप्टर…

May 11, 2019 | samvaad365

पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर एयर स्ट्राइक करने वाली भारतीय सेना अब और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. जी हां भारतीय वायुसेना को मशहूर अपाचे अटैक हेलिकॉप्टार मिलना शुरू हो गया है. ये वही हेलिकॉप्टर है जिसका उपयोग अमेरिका ने तब किया था जब ओसामा बिन लादेन को मारा गया था. अमेरिकी कंपनी बोइंग निर्मित अपाचे अटैक हेलिकॉप्टटर दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्टर माने जाते हैं. जानकारी के मुताबिक अमेरिका के ऐरिजोना में भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे हेलिकॉप्टऔर सौंपा गया. भारत ने अमेरिका से 22 अपाचे हेलिकॉप्टार खरीदने की डील की है. यानी की अब भारत की ओर जो आंख उठाकर देखेगा उसको क्या जवाब मिल सकता है ये आप सहज ही अंदाजा लगाइए. इस हेलिकॉप्टटर के शामिल होने से भारत की दुश्मन के घर में घुसकर मार करने की क्षमता और बढ़ी है. आपको हम ये भी बता दें कि अभी तक भारतीय वायु सेना रूस से बनने वाले एमआई.35 का इस्तेतमाल वर्षों से कर रही है. लेकिन यह अब रिटायरमेंट के कगार पर है. अपाचे हेलिकॉप्टर को कुछ विशेषज्ञ युद्ध की स्थिति में गेम चेंजर भी मानते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-EXCLUSUIVE: 20 साल किया इंजतार फिर भी सड़क जंगल पार…!

यह खबर भी पढ़ें- वीडियो वायरल: जब हेलिकॉप्टर को खुद ठीक करने लगे राहुल गांधी….

संवाद365/कुलदीप 

37507

You may also like