‘बगौटी’ बना चम्पावत जिले का पहला ‘डिजिटल गांव’, ग्रामीणों को मिलेंगीं यह सुविधाएं…

April 28, 2019 | samvaad365

नेपाल सीमा से सटा चम्पावत जिले के लोहाघाट स्थित बगौटी गांव जिले का पहला डिजिटल गांव बन गया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की डिजिटल ग्राम योजना के अंतर्गत लोहाघाट ब्लॉक से 32 किमी दूर बसे बगौटी गांव को चंपावत का पहला डिजिटल गांव घोषित किया गया है। इस डिजिटल गांव के तहत ग्रामीण बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। भारत नेट की सुविधा वाले इस गांव का चयन सीएससी के प्रांतीय पदाधिकारियों के अनुमोदन के बाद किया गया। 400 की आबादी वाले इस डिजिटल गांव का क्रियान्वयन गांव में स्थापित सीएससी सेंटर की ओर से किया जा रहा है। इस दौरान सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के जिला प्रबंधक जसवंत सिंह ने गांव के लोगों को वित्तीय समावेश जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी।

इस में सीएससी के जरिए गांव में आठ सोलर लाइटें लगाई गई हैं। इसके तहत टैलीपैथी, टैलीमिडसिन, ऑनलाइन आवेदन समेत कई सुविधाएं ग्रामीणों को दी जाएंगीं। जिसमें भीम ऐप, ई-वॉलेट सहित कई तरह के ट्रांजेक्शन के साथ ही ई-बुक, ऑनलाइन टैलीमेडिसिन और टैलीपैथी की सुविधा का लाभ ग्रामीण ले सकेंगे। इसके साथ ही दस दिन के निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण से 14 से 60 वर्ष के ग्रामीणों को डिजिटल ट्रेनिंग भी मुहैय्या कराई जाएगी। वहीं इस मौके पर ग्रामीण स्तर उद्यमी धर्म सिंह पुजारी ने ग्रामीणों को डिजिटल गांव, डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी। बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुभाष कुमार ने की साथ ही संचालन हरीश पाण्डेय ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान भुवन चंद्र भट्ट, जगदीश पाण्डेय, मनोहर पाण्डेय, शीशराम, मनोहर राम, मंजू देवी, पूर्णानंद पाण्डेय, डिकर सिंह, लक्ष्मण सिंह उपस्थित रहे।

ग्रामीण स्तर उद्यमी (विलेज लेवल इंटरप्रीनियर) धर्म सिंह पुजारी ने ग्रामीणों को डिजिटल गांव, डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान भुवन चंद्र भट्ट, जगदीश पांडेय, मनोहर पांडेय, शीश राम, मनोहर राम, मंजू देवी, पूर्णानंद पांडेय, डिकर सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।

संवाद365/ पुष्पा पुण्डीर

37236

You may also like