आइस्क्रीम खाने के शौकीन है तो जानें ये जरूरी बात, नहीं तो हो सकता है सेहत से खिलवाड़

October 5, 2021 | samvaad365

अगर आप आइस्क्रीम के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है । अक्सर हम बाजार में आइस्क्रीम की कई दुकानें व स्टाल देखते हैं जिनमें तरह तरह की कोन , पैकेट , व अन्य प्रकार की आइस्क्रीम हमें खाने को बाजार में मिलती है , लेकिन कैसे पता लगाया जाय की ये आइस्क्रीन कितनी सेहतमंद है यानि इसे खाके आप कहीं बीमार तो नहीं पड़ने वाले । इसलिए आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि आइस्क्रीम खाने से पहले ये पता लगा  लिया जाए की आइस्क्रीम असली है या नकली।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 एवं डेंगू से बचाव कार्यों की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

यह भी पढ़ेंखुशखबरी : बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को मिला गोल्डन वीजा, सोनू निगम भी इस लिस्ट में शामिल

कैसे करें आइस्क्रीम का पता

दरअसल, आइसक्रीम के डिब्बे या पैकेट पर आईएस (IS) का टैग लगा होता है, जो बताता है कि प्रोडक्ट असली है या नकली। कंज्यूमर अफेयर्स ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें उसने कहा है कि जब भी आप आइसक्रीम खरीदें तो उस पर IS 2802 मार्क को कंफर्म कर लें, यानी डिब्बे या पैकेट पर यह जरूर देखें कि IS 2802 लिखा है या नहीं। IS 2802 का मार्क फूड और एग्रीकल्चर से जुड़े प्रोडक्ट को ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन की तरफ से दिया जाता है, जिसमें आइसक्रीम कंपनियां भी आती हैं। अगर प्रोडक्ट पर यह कोड मौजूद है तो इससे पता चलता है कि प्रोडक्ट शुद्ध है और सेहत पर उसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। यानि अब से जब भी आइस्क्रीम खाने का मन हो तो पहले आइसक्रीम के डिब्बे या पैकेट पर आईएस का टैग जरूर जांच ले ।

संवाद365, रेनू उप्रेती 

 

 

67365

You may also like