डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का उत्तरप्रदेश में दिखा बड़ा असर

June 17, 2019 | samvaad365

पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स के साथ अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसका असर भी अब देशव्यापी बनता जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस मामले पर अब गंभीर होता नजर आ रहा है. इसलिए सरकारी डॉक्टरों के साथ साथ प्राइवेट डॉक्टर भी समर्थन में आ गए है. डॉक्टरों के बहिष्कार का असर अब देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी देखने को मिला है. एसजीपीजीआई सहित यूपी के कई अस्पतालों में डॉक्टरों के बहिष्कार के चलते काफी दिक्कतें दिखाई दी. डॉक्टर हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार पर हैं. और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ठप्प होती जा रही है. यूपी की जनसंख्या कितनी है इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी में इस हड़ताल का कितना असर दिख रहा होगा.

मेडिकल कॉलेजों पर दिखा असर
यूपी में मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर रहे जिससे की पूरे यूपी कि स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गई. और मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा लखनऊ में मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ ही आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज, मेरठ व प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में भी काम ठप है. सीनियर के साथ जूनियर डॉक्टर्स काली पट्टी पहनकर अपना विरोध जता रहे है.

एसजीपीजीआई,  केजीएमयू और लोहिया संस्थान में जूनियर डॉक्टर के कार्य बहिष्कार करने पर मरीज परेशान रहे. हड़ताल की घोषणा के बाद भी राजधानी में केजीएमयू और लोहिया संस्थान में मरीज आ रहे हैं और उनके बैरंग लौटने का सिलसिला जारी है। वहीं जांच के लिए भी मरीज भटकते रहे.
उत्तरप्रदेशप के केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान में मरीजों को देखा नहीं गया. इस गर्मी में मरीजों को जांच करवाने के लिए दर दर भटकना पड़ा. कई अस्पताल ऐसे रहे जहां पर्ची काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा. कई अस्पतालों में अगर कुछ नजर आया तो वो थी मरीजों की भारी भीड़.

(संवाद 365/ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबर : जेपी नड्डा होंगे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

 

38559

You may also like