दिव्यांगों का ये दल ऐसे काम के लिए निकला है.. जिसकी आप तारीफ जरूर करेंगे

June 2, 2019 | samvaad365

गंगा स्वच्छता मिशन पर देहरादून से दिव्यांग जनों का दल आज गंगोत्री गोमुख के लिए रवाना हो गया है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने यमुना कॉलोनी स्थित आवास से इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डॉक्टर विजय कुमार नौटियाल के संचालन में 30 सदस्यों का  यह दल पहले गंगोत्री पहुंचेगा और उसके बाद वहां से 19 किलोमीटर पैदल चढ़ाई करके गोमुख  पहुंचेगा.

ये दल गंगोत्री से गोमुख के रास्ते पर सफाई अभियान चलाएगा. जहां पर भी कूड़ा कचरा नजर आए वहां से कूड़े को समेट कर अपने साथ लेकर आएगा. इस दल के दिव्यांग जनों का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जब वह कर सकते हैं तो और लोगों को भी स्वच्छता का कार्य करना चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें-अनोखे अंदाज में खिलौने बेचने वाले अवधेश दुबे गिरफ्तार..!

वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांग लोगों के इस कदम को भी आम जनता को देखना चाहिए और उनसे सीख लेनी चाहिए हरक सिंह रावत का कहना है कि दिव्यांग जनों के इस कदम से स्वच्छता का बहुत अच्छा संदेश जाएगा साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी दिव्यांग जनों के इस कदम को सराहनीय पहल बताते हुए खुशी व्यक्त की और आम लोगों से भी इसी भावना से काम करने की बात  कही.

दिव्यांगों का यह दल अपने पड़ाव के लिए एक शानदार मकसद के साथ निकल चुका है. उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है. और यात्रा काल के दौरान कई श्रद्धालु भी उत्तराखंड आते हैं लेकिन साफ सफाई को लेकर कई लोग लापरवाह नजर आते हैं अब ऐसे में दिव्यांग जनों का ये दल उनके लिए भी एक मिसाल कायम करेगा.

देहरादून/ काजल

यह खबर भी पढ़ें- पर्यटन नगरी धनोल्टी से नहीं मिल पा रही रायपुर भुत्सी सड़क

38033

You may also like