आज है वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, 2009 में हुई थी शुरूआत ,गांव में देवदूत समान है फार्मासिस्ट

September 25, 2021 | samvaad365

25 सितंबर को हर साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है । इस मनाने की कहानी भी काफी रोचक है ।  हम सभी जानते हैं की आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आम आदमी काफी व्यस्त रहता है । और कई छोटी बड़ी बीमारियों से ग्रसित भी जिसके लिए दवाओं का सहारा लेकर खुद को स्वस्थ रखना पड़ता है । छोटे से छोटे दर्द को भी दवा खाकर चुटकी भर में दूर किया जा सकता है । लेकिन कौन सी दवा खानी है किस दवा से जल्दी आराम मिलेगा । इसके डॉक्टर के साथ अगर कोई ज्ञाता होता है तो वो हैं हमारे फार्मासिस्ट । चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्ट का बहुमूल्य योगदान रहता है। आसान शब्दों में कहें तो फार्मासिस्ट रोगी की देखभाल करने के साथ ही चिकित्सक टीम के सदस्य होते हैं।

क्या है विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने के पीछ का कारण 

इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने साल 2009 में तुर्की के इस्तांबुल में FIP World Congress of Pharmacy and Pharmaceutical Sciences की मीटिंग में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने के लिए वोट किया था। उस साल से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इसका मुख्य उद्देश्य फार्मेसी से जुड़े लोगों के सराहनीय कार्यों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करना है। साथ ही फार्मेसी क्षेत्र को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़ें-सीएम धामी से मिले पीएम के सलाहकार भाष्कर खुल्बे, केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों एवं बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के सम्बन्ध में की चर्चा

रोगियो के लिए फार्मासिस्ट देवदूत समान

कोई भी रोगी अपने स्वास्थ व शरीर के किसी अंग में दर्द के लिए अथवा बुखार खांसी , जुकाम व सर्दी के लिए अपने इलाके के किसी फार्मासिस्ट के पास जाकर सबसे पहले दवा लेता है और उसके बाद किसी डॉक्टर को दिखाता है । कभी कभी डॉक्टक के पास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती अक्सर फार्मासिस्ट की दी गई दवा से ही व्यक्ति को आराम मिल जाता है ।

कोरोना काल में फार्मासिस्टों ने निभाई महत्तवपूर्ण भूमिका

वैसे तो फार्मासिस्ट 12 मास ही अपनी सेवा देते रहते हैं । लेकिन कोरोना काल में उन्होनें मरीजों की सेवा में दिन रात एक कर दिया था । दुनियाभर में फार्मासिस्टों ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न कर लोगों की जान बचाई। इसके लिए फार्मासिस्ट को फ्रंट लाइन वर्कर्स कहा जाता है और जब टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई, तो सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही टीका दिया गया।  खासकर ग्रामीण इलाकों में फार्मासिस्टों ने आपातकालीन समय में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को उचित दवाएं देकर उनको तत्काल राहत देने का हमेशा से ही काम किया हैं।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने किया अन्तराष्ट्रीय सेब महोत्सव का शुभारम्भ, एप्पल मिशन को दी जाने वाली धनराशि को दुगनी किये जाने की घोषणा की

 

 

 

 

 

संवाद365,डेस्क

66710

You may also like