पीली साड़ी में सोशल मीडिया की ये सनसनी कौन है..? यहां जानिए …..

May 12, 2019 | samvaad365

संचार क्रांति के चरम दौर में कब कौन सोशल मीडिया पर फेम पा जाए ये कहा नहीं जा सकता. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है. अबकी बार हाथों में ईवीएम मशीन गले में चुनाव ड्यूटी का पहचान पत्र लिए पीली साड़ी में एक महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.. बतौर पोलिंग अधिकारी जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई तो अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया. सोशल मीडिया की इस सनसनी के बारे में कहा गया कि इनके पोलिंग बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ है.. और इसी तरह की कई जानकारियां भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लेकिन ये सब जानकारियां झूठी थी. इस पीली साड़ी वाली महिला के बारे में हर कोई जानना चाह रहा था.

दरअसल ये महिला एक सरकारी अधिकारी हैं. इनका नाम रीना द्विवेदी है जो पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत है. रीना मोहनलाल गंज के नगराम में मतदान करवाने पहुंचीं थीं. जब उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं. उनके बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान की खबर भी वायरल हुई थी लेकिन फिर बाद में पता चला कि वहां 70 फीसदी मतदान हुआ है. रीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हुई कि लोग अब उनसे रास्तें रूक रूक कर सेल्फी तक लेने लगते हैं.

उनका कहना है कि अच्छा लग रहा है लोग जान रहे हैं…  पहचान रहे हैं…रीना बताती हैं कि उन्हें कई लोगों के फोन भी आ चुके हैं कि आप तो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.. जब मुझे पहली बार ये पता चला तो मुझे बड़ी हैरानी हुई… लेकिन अब अच्छा लगता है…

यानी कि एक बार फिर से ये साबित हो जाता है कि इंटरनेट की क्रांति आज के दौर में ऐसी है कि कौन कब फेमस हो जाए वो खुद नहीं जानता..

संवाद 365 /कुलदीप

यह खबर भी पढ़ें…भारतीय वायु सेना की बढ़ी ताकत, शामिल हुआ ये खतरनाक हेलिकॉप्टर…

यह खबर भी पढ़ें..  वीडियो वायरल: जब हेलिकॉप्टर को खुद ठीक करने लगे राहुल गांधी….
37519

You may also like