ऑस्ट्रेलिया में दिखी उत्तरखंड की संस्कृति की झलक, ‘छैल छबीली बांध ग्रुप’ ने ‘घुघती’ गीत में दी प्रस्तुति

May 24, 2023 | samvaad365
Uttarakhand culture in Sydney

उत्तराखंड की लोक संस्कृति की दुनिया में अलग पहचान बन रही है। यही वजह है कि सिडनी में कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में बसे उत्तराखंडिय़ों ने पारंपरिक परिधान पहनकर विश्व पटल पर उत्तराखंड की संस्कृति का मान बढ़ाया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे। सिडनी में पीएम मोदी का स्वागत खास और अलग अंदाज में किया गया है। क्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में यहां आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान भारत की संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस मौके पर तमिलनाडु का भरतनाट्यम केरला का कथककली गुजरात का गरबा तो उत्तराखंड की संस्कृति ने सबका मन मोह लिया।

बता दें कि उत्तराखंडी एसोसिएशन ऑफ सिडनी की छैल छबीली बांध ग्रुप की 15 महिलाओ ने कार्यक्रम में अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल का लोकगीत घुघती और प्रियंका महर के गीतों पर नृत्य कर अपनी संस्कृति की छठा बिखेरी। छैल छबीली बांध ग्रुप में प्रीति इष्टवाल, निशा रावत, शालिनी बंदूनी, मीरा रावत, रजनी उपाध्याय। उर्मिला कांडपाल, ज्योति बिष्ट, रोज़ी नेगी, पल्लवी भरतवाल, माधवी नेगी, बबिता रतूड़ी, चेतना भट्ट, अनुराधा बिष्ट, अनित सुंदरियाल, रुचि नैथानी ने देवभूमि की संस्कृति का प्रदर्शन कर वहां मौजूद हरेक उत्तराखंडी को गौरान्वित किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में कुल 20 सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे उत्तराखंडी कार्यक्रम का शामिल होना, यहा रहने वाले उत्तराखंडिय़ों की पहचान को दर्शाता है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में मंच संचालन भी उत्तराखंड की दीप्ती भट्ट ने किया।

88665

You may also like