एयरफोर्स डे : भारतीय वायुसेना ने मनाया अपना 89वां स्थापना दिवस, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में दिखी धूम

October 8, 2021 | samvaad365

आज का दिन भारतीय वायुसेना के लिए काफी खास है क्योकि आज ही के दिन 1932 में वायुसेना की स्थापना की गई थी । इस साल वायुसेना अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है । इस खास मौके गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में भारतीय वायुसेना के विमानों न आकाश में अपनी ताकत दिखाई। जिले के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में परेड ग्राउंड पर वायुसैनिकों ने कदमताल कर सामंजस्य का परिचय दिया तो आकाश में राफेल, तेजस व सुखोई की दहाड़ भी लोगों ने सुनी।इस मौके पर 1000 किलो के खादी के कपड़े से बने तिरंगे ने लोगों को लुभाया। चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख, नेवी और थल सेना प्रमुख भी समारोह में मौजूद रहे। इसके अलावा, एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी और एयरफोर्स वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नीता चौधरी भी वायुसेना दिवस समारोह में पहुंचीं।एयर शो में चिनूक और अपाचे हेलीकाप्टर ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को सलामी दी। राफेल, तेजस और सुखोई की तिकड़ी ने ट्रांसफार्मर फार्मेशन बनाकर लोगों को अपनी ताकत दिखाई। इसके साथ ही सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकाप्टर की टीम ने आकाशीय करतब से लोगों को रोमांचित किया। विंजेट विमान टाइगरमोथ और डकोटा ने लोगों को वायुसेना के ऐतिहासिक शौर्य से रूबरू करवाया।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-नवरात्रि स्पेशल : दून में है 200 साल पुराना देवी मंदिर डाट काली, जाने देवी काली के आगे लगने वाला डाट का राज

 

 

67536

You may also like