कोरोना संकट के बीच सिख कमेटी का प्रस्ताव… कहा क्वारनटीन के लिए कर लें गुरुद्वारों का इस्तेमाल

March 24, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं भारत में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए देश के सभी राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है और कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने गुरुद्वारे को निगरानी केंद्र (क्वारनटीन) के रूप में इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से कहा गया है कि मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे में निगरानी केंद्र बना सकते हैं और यहां पर कोरोना प्रभावित लोगों को लाया जा सकता है। बता दें कि जिस तरह से देश में लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए सभी को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अगर इस तरह सरकार को मदद मिलती है तो लोगों का इलाज करने में आसानी होगी। और जिन लोगों को क्वारंटीन किया जाना है उन्हें भी निगरानी में रखा जा सकेगा। आपको बता दें कि देश में कोरोना मरीजो का आकंडा 527 तक पहुंच गया है और 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें-देश में हर घंटे बढ़ रहा है कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा… 524 मामले दर्ज

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी:  हाइवे पर पलटी बस बाल-बाल बचे यात्री

संवाद365/काजल

48003

You may also like