अमिताभ ने चुकाया 2100 किसानों का कर्ज… अब शहीदों के लिए करेंगे ये काम

June 13, 2019 | samvaad365

सदी के महानायक यानी कि दिग्गज#ने बिहार के करीब 2 हजार से अधिक किसानों का ऋण भुगतान किया है. जी हां अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लॉग में लिखा है …. एक वादा किया गया था जो पूरा हुआ … बिहार में कई ऐसे किसान थे जिनका कर्ज बकाया था. उनमें से 21 किसानों को चुना गया.. जिनमें से कुछ को श्वेता और अभिषेक ने अपने हाथों से रकम दी.
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले ये भी लिखा था कि यह उन लोगों के लिए उपहार है जो ऋण भुगतान न कर पाने की असमर्थता को झेल रहे हैं… वे अब बिहार से हैं.

यह खबर भी पढ़ें-गजब है… पर्यटन स्थल धनोल्टी में एक भी ATM नहीं 

पहले भी कर चुके हैं मदद
अमिताभ बच्चन पहली बार जरूरतमंद किसानों की मदद नहीं कर रहे हैं. इससे पहले भी वो किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं. पिछले साल उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक हजार से ज्यादा किसानों की मदद करते हुए उनके कर्ज का भुगतान किया था.

बिग बी का एक और वादा
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा है कि एक और वादा है जिसे पूरा करना है. इस बात का जिक्र भी उन्होंने किया कि पुलवामा में देश के लिए शहीद जवानों के परिवार को भी वो वित्तीय सहायता देंगे.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-दुःखदः AN-32 विमान में कोई भी जीवित नहीं बच पाया…

38400

You may also like