छत्तीसगढ़: बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 23 जवान शहीद, 30 से ज्यादा घायल

April 4, 2021 | samvaad365

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला सामने आया है. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद कुल 23 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है. 31 जावन घायल बताए जा रहे हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस हमले में नक्सलियों ने देसी रॉकेट लॉन्चर और एलएमजी का इस्तेमाल किया था. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के सबसे मजबूत गढ़ बीजापुर में यह ऑपरेशन चलाया था. नक्सलियों के खिलाफ अभियान नक्सलियों के सबसे बड़े पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन (PLGA 1) में से एक हिडमा के गढ़ में था.

शनिवार को  बस्तर इलाके में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर के बाद 21 जवान लापता थे, मगर आज सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाकर्मियों के 18 और शव मिले हैं। इस तरह से नक्सली हमले में कुल 23 जवान अब तक शहीद हो चुके हैं। बता दें कि कल ही पांच जवान शहीद हो गए थे. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना असम दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौट गए हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर दुख जताया और कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, 7 घायल सुरक्षाकर्मी जिन्हें रायपुर स्थानांतरित कर दिया गया था, खतरे से बाहर हैं। 21 जवान अब भी लापता हैं और बचाव दल उनकी तलाश कर रहा है। मुझे गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया। उन्होंने सीआरपीएफ महानिदेशक को राज्य में भेजा है.

शहीदों को प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया की मेरी संवेदना छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी छत्तीसगढ़ मुठभेड़ को लेकर दुख जताया है

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  अयोध्या : हनुमानगढ़ी के चरण पादुका के गौशाला में नागा साधु की हत्या से हड़कंप

59937

You may also like