कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक को सीएम केजरीवाल के LIVE करने पर हुआ विवाद

April 23, 2021 | samvaad365

देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) समेत पूरे देश में कोरोना काल में ऑक्‍सीजन (Oxygen) की कमी को लेकर हाहाकार की स्थिति है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और अन्‍य स्‍टेकहोल्‍डर के साथ महत्‍वपूर्ण बैठक की.

वहीं मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल के जरिए बैठक का लाइव प्रसारण चैनलों को दिया गया. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बातचीत लाइव करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोका तो अरविंद केजरीवाल ने इसपर खेद जताया और आगे से ध्यान रखने की बात कही. इसपर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से सफाई भी दी गई है.

मुख्यमंत्री के कार्यालय का कहना है कि उन्हें कभी निर्देश नहीं दिया गया था कि संबोधन को लाइव नहीं किया जा सकता है. अगर इससे कोई दिक्कत हुई है तो वह अपनी ओर से खेद प्रकट करते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है, सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल पाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह CM होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में पूछा कि अगर दिल्‍ली के लिए आ रहे ऑक्‍सीजन टैंकर कोई रोक ले तो मुझे केंद्र सरकार में किनसे बात करनी चाहिए? बता दें कि दिल्‍ली आ रहे ऑक्‍सीजन टैंकर को हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में रोके जाने की बात सामने आई है. इसके अलावा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने तीन मांगें भी रखीं.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने कहा कि कई अस्पतालों का फोन लगातार आ रहा है कि एक ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है, हम क्या कर सकते हैं. कुछ राज्यों ने ऑक्सीजन के टैंकर रोके गए हैं.

दिल्ली सीएम ने कहा कि कई बार उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मदद मांगी, जो मिली भी थी लेकिन वो भी अब थक गए हैं. बता दें कि इस बैठक में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे.

(संवाद 365 , डेस्क)

यह भी पढ़े-  पेशावर कांड दिवस के अवसर पर एकता मंच ने किया पूर्व सैनिकों को सम्मानित

60771

You may also like