कोरोना: पाकिस्तानियों ने अपने प्रधानमंत्री से की भारत की मदद की अपील, इमरान बोले ‘ इस मुश्किल दौर में भारत के साथ हैं खड़े’

April 24, 2021 | samvaad365

भारत में कोरोना की भयावह स्थिति है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारत के समर्थन में हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में #WeCantBreathe, #IndiaNeedsOxygen और #IndianLivesMatter जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे.

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस स्थिति में भारत की मदद की पेशकश करते हुए कहा की ‘मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे # COVID19 की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं. इमरान ने आगे लिखा की वो पड़सी देश और विश्व में महामारी से जूझ रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हमें इस वैश्विक चुनौती का मुकाबला एक साथ मिलकर करना चाहिए.

पाकिस्तान के नागरिक ट्वीट कर भारत के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपने प्रधानमंत्री इमरान खान से भारत की मदद करने के लिए अपील कर रहे हैं.

(संवाद 365, डेस्क)

यह भी पढ़े-   कोरोना संक्रमण से लड़ने के अपनी दिनचर्या में बदलाव जरूरी ,गुरुकुल कांगड़ी पादप महाकुम्भ में सिखायी जा रही बातें

60799

You may also like